भाजपा नेता ने साथियों समेत की जमकर तोड़फोड़, मारपीट

शाहगंज में भाजपा मंडल मंत्री की दबंगई का मामला सामने आया है। भाजपा नेता गौरव राजपूत ने अपने साथियों के साथ रेत रॉयल्टी ऑफिस में लाठी-डंडों से जमकर तोड़फोड़ की। यह पूरी घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यूफोरिया एंड मिनरल्स लिमिटेड कंपनी के जनवासा स्थित रॉयल्टी ऑफिस में कार्यरत राहुल वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कि वह गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात कंपनी के ग्राम जनवासा स्थित रेत रॉयल्टी ऑफिस में कैश काउंटर पर बैठा था। इस दौरान भाजपा नेता राजवर्धन उर्फ गौरव राजपूत अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर ऑफिस में घुसे और रेत की गाडि़या ग्राम नांदनेर से क्यों निकलती है की बात कहकर बहस करते हुए हमला कर दिया। हमले में राहुल वर्मा के हाथ में चोट आई है और ऑफिस का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
बताया जा रहा है कि जिस गौरव राजपूत पर मारपीट और तोड़फोड़ के आरोप लगे हैं, वह भाजपा शाहगंज मंडल कार्यकारिणी में मंत्री हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है, जो भी सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।