सीधी l इफको द्वारा सीधी जिले में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक मर्या सीधी की शाखा मझौली में नैनो उर्वरक उपयोग आधारित सहकारी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सहकरिता के माध्यम से सभी किसानों को नए उर्वरकों जैसे नैनो यूरिया, नैनो डीएपी की उपयोग विधि, फसल उत्पादन में महत्व के बारे में किसानों को जागरूक करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेश रैकवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला केंद्रीय सहकारी बैंक सीधी के द्वारा की गयी । कार्यकम में विशिष्ट अतिथि के रूप श्री राजेश मिश्रा उप महाप्रबंधक इफको जबलपुर एवं श्री चन्द्रकांत सिंह ब्लॉक मेनेजर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन मझौली सीधी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को श्री आर के मिश्रा के द्वारा केमिकल उर्वरक जैसे युरिया, डीएपी , एनपीके की लगातार कमी एवं इनके असंतुलित उपयोग से मिट्टी, हवा एवं पानी को होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए इनकी जगह नए उर्वरक जैसे नैनो यूरिया, नैनो डीएपी जो मिट्टी में ना उपयोग करते हुऐ सीधे पत्तियों के माध्याम से स्प्रे करते हुए किस प्रकार की फसल उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है इसके बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही इफको के अन्य उर्वरक सागरिका, जैव उर्वरक, जल घुलनशील उर्वरक, विशिष्ट ऊर्वरकों के उपयोग के बारे में संक्षिप्त रुप से जानकारी दी गई तथा सभी समितियों के इफको के साथ व्यवसाय प्लान एवं इफको उत्पाद के व्यवसाय से होने वाले वित्तीय लाभ के बारे में विस्तार से समझाया गया। श्री राजेश रैकवार के द्वारा इफको के साथ अधिक से अधिक व्यवसाय करने पर जोर दिया गया तथा आगामी खरीफ सीजन के लिए समितिवार इफको के उत्पादों की डिमांड की प्लानिंग की गयी। कार्यक्रम में मझौली, मड़वास एवं पोंडी शाखाओं के सभी शाखा प्रबंधक, समिति प्रबंधक एवं सहायक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र पाल सिंह ठाकर इफको रीवा के द्वारा किया गया ।