ड्रोन की गतिविधियों की दहशत से महिलाएं बेहोश

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संदेश के बाद ड्रोन गतिविधियां देखी गईं। इन ड्रोन गतिविधियों के कारण पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया और लोगों ने सोशल मीडिया में मैसेज डालना शुरू कर दिया। कैंक गांव में ड्रोन से बम जैसी चीज घर के बाहर गिरने पर सनी सिंह की पत्नी सोनिया चाडक बेहोश हो गईं। वहीं, परिवार में अफरातफरी मच गई। ,सोनिया को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। वहीं, बैंगलड में भी एक महिला दहशत से बेहोश हो गई। उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।