इन तीन नेताओं में से ही होगा भाजपा का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष

नई दिल्ली l जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को टाल दिया था लेकिन ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के साथ सीजफायर के बाद अब पार्टी जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराधिकारी के नाम का ऐलान कर सकती है। सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान और डी पुरंदेश्वरी बने हुए हैं, लेकिन अनुभव को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के नाम पर सहमति बनने की अधिक उम्मीद जताई जा रही है। भूपेंद्र यादव और धर्मेन्द्र प्रधान की जोड़ी तमाम राज्यों में बतौर प्रभारी अच्छा रिजल्ट पाटी को दे चुकी है l यदि महिला के नाम पर सहमति बनती है तो दक्षिण की सुषमा स्वराज के नाम से चर्चित डी पुरंदेश्वरी का एक मात्र नाम फाइनल हो सकता है हालांकि पार्टी आलाकमान क्या फैसला लेगा यह ऐलान होने पर ही पता चलेगा।