राजगढ़ l नरसिंहगढ़ विकासखण्‍ड के बोडा में नरसिंहगढ़ फेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (एफपीओ) ने अपना लहसुन पावडर उत्‍पाद बाजार में उतारा है। यह पावडर जैविक लहसुन से तैयार किया जा रहा है एवं लंबे समय तक उपयो‍ग किया जा सकता है। एफपीओ इस उत्‍पाद को ऑनलाईन बिक्री के लिए उपलब्‍ध कराने की तैयारी कर रहा है। एफपीओ के संचालक श्री भूपेन्‍द्र सिंह ने बुधवार को यह उत्‍पाद कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को भेंट किया।

      कलेक्‍ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित जिले में गठित एफपीओ की बैठक में कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने उप संचालक कृषि को जिले के सभी एफपीओ के कार्यों की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिएताकि इनके कार्यों की प्रगति के आधार पर अनुदान की अनुशंसा की जा सके।

      बैठक में कलेक्‍टर ने सभी एफपीओ संचालकों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी बिन्‍दुवार जानकारी ली। इस दौरान उप संचालक कृषि श्री हरीश मालवीय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।