विदिशा l कृषि एवं सहकारिता विभाग के सहयोग से सहकारी संस्था इफको द्वारा उन्नत कृषि तकनीक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

   प्रबंध संचालक मार्कफेड भोपाल आलोक कुमार सिंह (आईएएस) ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए किसानों को बताया की उत्पादन एवं विपणन में सहकारिता के द्वारा अपने कृषि उत्पादन का लेनदेन किया जाना चाहिए।

   पंजीयक सहकारी संस्थाएं मध्य प्रदेश मनोज पुष्प (आईएएस) ने सहकारी समितियों को आ रही समस्याओं के तुरंत निराकरण हेतु अपनी प्रतिबद्धता की बात करते हुए हर संभव सहयोग करने की बात कही। उन्होंने मृदा परीक्षण हेतु सहकारी समितियों को कृषि विभाग के साथ मिलकर किसानों के लिए कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

   कार्यक्रम में मार्केटिंग डायरेक्टरइफको एवं अध्यक्ष भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड नई दिल्ली डॉ. योगेंद्र कुमार ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बताया कि वर्ष 2021 में भारत शासन द्वारा अलग से सहकारिता मंत्रालय बनाया गया और केन्द्र सरकार की मंशा अनुरूप भारत में तीन नई सहकारी संस्थाएं- बीजनिर्यात एवं जैविक क्षेत्र में गठन कराया गया। उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं और इफको किसानों की संस्था है और हमेशा किसानों को नई-नई उन्नत उपकरणबीज एवं खाद उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने मृदा में घटते जीवाश्म अंश पर चिंता जताई एवं किसानों को नैनो यूरिया प्लसनैनो डीएपीनैनो जिंकनैनो कॉपरसागरिका एवं जैव उर्वरकों का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी। जिससे मिट्टी और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के साथ ही खेती में लागत को कम किया जा सकेसाथ ही गुणवत्तापूर्ण कृषि उत्पाद प्राप्त हो सके।

    जिला पंचायत सीईओ श्री ओम प्रकाश सनोडिया ने कहा कि सहकारिता एवं ग्राम पंचायत की मूल भावना ग्राम के विकास एवं किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करना है।  राज्य विपणन प्रबंधक इफको डॉ. डी के सोलंकी ने किसानों को संतुलित उर्वरक उपयोग करने का आह्वान किया।

    कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर एसडीएम श्री शितिज शर्मामंडल प्रबंधक मरकफेड भोपाल श्री अजय सिंहउपसंचालक कृषि श्री केएस खपेड़ियाजिला सहकारी केंद्रीय बैंक विदिशा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय प्रकाश सिंहउपायुक्त सहकारिता श्री प्रेम सिंह बरोटियाजिला विपणन अधिकारी कल्याण सिंह ठाकुरजिला खाद्य अधिकारी श्री अनिल तंतुवाईजिला जनसंपर्क अधिकारी बीडी अहिरवाल सहायक कृषि अधिकारी श्री महेंद्र कुमार ठाकुरजनप्रतिनिधि श्री अंशुज शर्मा सेऊसहित जिले के कृषि विभाग के अधिकारीसहकारिता विभाग के अधिकारीसभी समिति प्रबंधक एवं प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।

   विदिशा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय प्रकाश सिंह एवं उनके प्रबंधन को उपार्जन एवं उर्वरक वितरण में बेहतर कार्य निष्पादन हेतु उन्होने भूरी-भूरी प्रशंसा की।

   कार्यकम में प्रगतिशील कृषक श्री ब्रजकिशोर राठी श्री अशोक अग्रवालश्री थान सिंह यादवश्री मनु शर्मा एवं श्री आशुतोष शर्मा ने भी अपने अनुभव सांझा किए।

   कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय अधिकारी इफको श्री कुमार मनेन्द्र के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन उप संचालक कृषि श्री केएस खपेड़िया के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में 400 प्रतिभागी उपस्थित रहे।