राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने आज भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता निरस्त कर दी। मीणा को एक आपराधिक मामले में मीणा को हाईकोर्ट से तीन साल की सजा सुनाई गई थी। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ मीणा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 7 मई को इस याचिका को खारिज करते हुए कंवरलाल मीणा को कोर्ट में सरेंडर करने के आदेश दे दिए थे। बुधवार को मीणा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था ।