मंदसौर जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर वीडियो में दिखने वाले नेता मनोहरलाल धाकड़ को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है अब सवाल यह उठता है कि वह महिला कौन थी ?  कांग्रेस के एक नेता का कहना हैं कि वह महिला मंदसौर जिले के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका है, और अपने तबादले के मामले में नेता जी के संपर्क में आई थी। चूंकि नेताजी की पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं, सरकारी विद्यालय भी जिला पंचायत के ही अधीन आते हैं, इसलिए नेताजी ने संबंधित शिक्षिका उनकी नौकरी से संबंधित तबादले का भय था , कोई प्रलोभन था या फिर ब्लैकमेंलिग का मामला पुलिस विवेचना में सारी बातें सामने आ जायेगी  निष्पक्ष हो। 
 मंदसौर की भानपुरा पुलिस ने केस दर्ज किया है। सूत्रों की माने तो महिला की पहचान हो गई है। वह नेता जी की पुरानी परिचित है। महिला की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। जल्द ही महिला को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ भी होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई... वीडियो वायरल करने की अपेक्षा वह वीडियो सीधे पुलिस को भी दिया जा सकता था l