मुरैना शहर में कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री राकेश सिंह परमार रोजाना की तरह सोमवार सुबह भी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित शहीद पार्क में टहलने गए थे। पार्क में घूमते समय अचानक 4-5 लठैतों ने उन पर प्राण घातक हमला कर दिया। पार्क में मौजूद लोग दौड़कर उनको बचाने पहुंचे, तब तक आरोपी मारपीट कर मौके से भाग गए। परिजन घायल को वाहन में रखकर तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनको गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर कर दिया। कांग्रेस नेता के दोनों पैर फ्रेक्चर होने के साथ सिर व हाथों में भी चोटें आई हैं। कांग्रेस नेता के भाई ने जिला अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन और लव परमार पर आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि इन्होंने ही उनके भाई पर हमला करवाया है l पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई पूरी तरह से सामने आएगी l