मुख्यमंत्री की सचिव हुई ठक-ठक गिरोह का शिकार

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता की सचिव आईएएस अफसर डॉ. मधु रानी तेवतिया ठक-ठक गिरोह का शिकार हुई हैं। 16 मई की रात बाराखंभा थाने में शिकायत की थी । शिकायत के अनुसार रात करीब सवा नौ बजे सचिव डा. मधुरानी तेवतिया को महादेव रोड़ उनके घर जा रही थी। सचिव पिछली सीट पर बैठी थीं और उनका बैग भी उनके पास रखा था। सिकंदर रोड पहुंचते ही स्कूटी पर दो लड़के आए और गाड़ी की ओर कुछ इशारा किया। लेडी इरविन कॉलेज के पास कार रोकी। कार अनलॉक करके जैसे ही गाड़ी से उतरा तभी दोनों लड़काें ने सीधी तरफ आकर कार का दरवाजा खोला और सचिव मैडम के पास रखा बैग लेकर भाग गए। बैग में करीब आठ हजार रुपये, कई क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक, सचिवालय का परिचय पत्र, कागजात व समेत इलेक्ट्रॉनिक सामान था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है l