पन्ना l अमानगंज थाना क्षेत्र के झारकुआ कुदरा गांव में गांव की एक महिला और उसके परिजनों ने कांग्रेस नेता सरपंच, पूर्व विधायक के पुत्र और उनके परिजनों पर ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा करने व पीड़ित व परिजनों को घसीट-घसीट कर बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है। इस घटना का एक लाइव वीडियो  सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। पीड़ित महिला के परिजन के अनुसार गांव के सरपंच व उनके परिवार के लोग जिनमें ओम प्रकाश अहिरवार, तुलसी अहिरवार, प्रवीण अहिरवार व वीरेंद्र अहिरवार जबरन उसकी निजी ज़मीन पर कब्ज़ा कर रहे हैं। विरोध करने पर महिला के साथ बदसलूकी की गई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिससे मामले की गंभीरता और भी बढ़ गई है। कार्यवाही नहीं होने से महिला और उसके परिजन ने शिकायत लिखित रूप में पुलिस अधीक्षक से की है और मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।