मुख्यमंत्री जी से किसान नेता संदीप रघुवंशी ने की मार्मिक अपील

प्रति,
माननीय डॉ मोहन यादव जी,
यशस्वी मुख्यमंत्री मप्र आदरणीय भाई साहब, सादर प्रणाम,
इंदौर निवासी नवविवाहित दंपत्ति श्री राजा रघुवंशी पत्नी सोनम रघुवंशी जो की पिछले दिनों पर्यटन हेतू मेघालय शिलोंग गए थे अभी तक लापता हैँ l आपके द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैँ l आपने मेघालय के मुख्यमंत्री जी से भी चर्चा कर मदद मांगी हैँ l हम समस्त रघुवंशी समाज की ओर से आपको धन्यवाद देते हैँ, आभार व्यक्त करते हैँ l
महोदयजी, पीड़ित रघुवंशी परिवार के माता पिता व परिवार की स्थिति ठीक नहीं हैँ l अभी तक कोई सफलता नहीं मिली कोई सुराख़ नहीं मिलने से चिंता बढ़ना स्वाभाविक हैँ l अतः केंद्र सरकार की मदद से दम्पति को ढूंढने हेतू NDRF की विशेष टीम का दल मेघालय शिलोंग भेजनें की कृपा करें तथा मप्र रघुवंशी समाज के प्रतिनिधि मण्डल (राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष-समस्त पदाधिकारी गण) आपसे तत्काल भेट करना चाहते हैँ l आवश्यक चर्चा हेतू कृपया आपका कीमती समय प्रदान करने की कृपा करें ताकि हम सब मिलकर सयुक्त प्रयास कर दम्पति को ढूंढ़कर सुरक्षित घर बापिस ला सके, आपसे यही आग्रह था ऎसी संकट की घड़ी मे ईश्वर कृपा करें ओर शीघ्र ही पीड़ित परिवार को गुमशुदा लापता दम्पति सही सलामत प्राप्त हो सके l ऎसी प्रार्थना हैँ हमे पूरा विश्वास हैँ की हम सब मिलकर अथक प्रयास करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी धन्यवाद सहित भवदीय- संदीप रघुवंशी