पत्रकारों ने दिया Tl को दिया धन्यवाद, सराहनीय कार्य कर रहे हैं TI दुबे

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्रकार सुरक्षा कानून पर जल्द से जल्द संज्ञान लेने की जरूरत
पूरे पत्रकार समुदाय में इस अप्रत्यशित घटना को लेकर कड़ी निंदा किया
घटना की गंभीरता को देखते हुए कटारा हिल्स थाना पुलिस द्वारा चारों असामाजिक तत्वों की गुरुवार सुबह तक तत्काल गिरफ़्तारी कर लिया गया
भोपाल के व्यस्तम कटारा हिल्स थाना इलाके में बुधवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जब कुछ दबंगों ने दैनिक अमन संवाद के संपादक के घर के सामने हंगामा करते हुए गाली गलौज किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार संपादक के निवास के बाहर शराब की बोतलें फोड़ने के बाद इन उपद्रवियों ने घर की महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये युवक नशे की हालत में थे और मोहल्ले में काफी देर तक उत्पात मचाते रहे। घटना के समय परिवार के सदस्य घर पर मौजूद थे और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जैसे ही घटना की जानकारी पत्रकारों को हुई,पूरे पत्रकार समुदाय में इस अप्रत्यशित घटना को लेकर काफी रोष व्याप्त है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए कटारा हिल्स थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर चारों असामाजिक तत्वों की गुरुवार सुबह तक गिरफ़्तारी भी कर ली गई है I
कटारा हिल्स थाने के थाना प्रभारी सुनील दुबे और एसीपी मिसरोद रजनीश कश्यप ने गुरुवार की सुबह घटना घटना स्थल पर पहुँच कर पत्रकार संतोष गुप्ता को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इसी संदेश को समाज में प्रसारित करने के लिये चारो गुंडों की कटारा हिल्स थाने द्वारा पत्रकार संतोष गुप्ता के मोहल्ले लहारपुर में परेड कराई गयी ताकि मोहल्ले के आतंकित निवासियों का डर कम हो और पुलिस पर जनता का विश्वास कायम रहे I सैकड़ों पत्रकार, एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मिड न्यूजपेपर ऑफ इंडिया (असमनी) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष नितिन गुप्ता और मध्य प्रदेश मीडिया संघ के अध्यक्ष जयवंत ठाकरे की अगुआई में पत्रकार एकता का परिचय देते हुए पत्रकार संतोष गुप्ता के घर पहुंचे।
पत्रकारों पर हो रहे नियमित हमलों से निराश सभी पत्रकारों ने संतोष गुप्ता पर हमले की कड़ी निंदा की है। साथ ही साथ कटारा हिल्स थाने के टीआई सुनील कुमार दुबे द्वारा की गई त्वरित और ठोस कार्रवाई के लिए पत्रकारों ने टी आई से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद भी दिया है l