दक्षिण दर्शन यात्रा : आईआरसीटीसी का शानदार पैकेज

दक्षिण दर्शन यात्रा” भारत गौरव पर्यटक ट्रेन – रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी
भोपाल l रेलयात्रियों को देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों की सुलभ, सुविधाजनक एवं सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इसी क्रम में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आई.आर.सी.टी.सी.) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के माध्यम से “दक्षिण दर्शन यात्रा” का संचालन किया जा रहा है, जो दिनांक 05 जुलाई 2025 को इंदौर से रवाना होगी।
यह विशेष पर्यटक ट्रेन इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल एवं नागपुर जैसे स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जहां से यात्री इस यात्रा में सम्मिलित हो सकते हैं। भोपाल मंडल के अंतर्गत आने वाले रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशनों से यह ट्रेन होकर गुजरेगी, जिससे इस क्षेत्र के यात्रियों को भी इस यात्रा में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
आईआरसीटीसी द्वारा संचालित यह यात्रा 09 रातों / 10 दिनों की होगी, जिसमें यात्रियों को तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी एवं त्रिवेंद्रम जैसे प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया जाएगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि इस संपूर्ण यात्रा के लिए यात्रियों को मात्र ₹18,000/- प्रति व्यक्ति (स्लीपर - इकॉनॉमी श्रेणी), ₹29,500/- प्रति व्यक्ति (3AC - स्टैण्डर्ड श्रेणी), एवं ₹38,500/- प्रति व्यक्ति (2AC - कम्फर्ट श्रेणी) का व्यय वहन करना होगा।
इस सर्व-समावेशी यात्रा पैकेज में शामिल सुविधाएं निम्नानुसार हैं:
भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी कोच में आरामदायक रेल यात्रा
ऑनबोर्ड और ऑफबोर्ड शाकाहारी भोजन
स्थानीय स्थलों के भ्रमण हेतु गुणवत्तायुक्त बसों की सुविधा
ठहराव के लिए साफ-सुथरे होटल/धर्मशाला
अनुभवी टूर एस्कॉर्ट्स की सेवा
यात्रा बीमा, ऑनबोर्ड हाउसकीपिंग व सुरक्षा व्यवस्था
इच्छुक यात्री इस यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन अथवा अधिकृत एजेंट्स के माध्यम से कर सकते हैं।
यह पहल रेलवे द्वारा आमजन को पर्यटन के माध्यम से देश की संस्कृति, विरासत और तीर्थ स्थलों से जोड़ने की दिशा में एक और सराहनीय कदम है।