हनुमान मंदिर में युवक ने मचाया उत्पात,FIR दर्ज

उज्जैन जिले के पंवासा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मयंक परिसर कॉलोनी में स्थित हनुमान मंदिर में देर रात एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया और हवन कुंड की ईंटें हटाकर मूर्ति की ओर फेंक दी। इस घटना पर मंदिर के पुजारी और कॉलोनीवासियों ने मिलकर उसे रोका तो वह और भी शोर मचाने लगा। स्थानीय रहवासियों ने युवक को रोककर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना दी जिनकी मदद से उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया गया। पुलिस ने बताया कि मयंक परिसर के पास कुंवर पाल उर्फ कालू पहुंचा था, जिसने यहां स्थित हनुमान मंदिर की प्रतिमा पर कुछ पत्थर फेंके थे। कुंवर पाल मंदिर के सामने बने हवन कुंड के पास बैठ गया था, जहां उसने हवन कुंड की ईंटों को निकालकर इन्हें प्रतिमा पर फेंक दिया था। इस पूरे मामले में पंवासा थाना पुलिस ने धार्मिक भावना आहत करने पर भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 2023, 298, 299, 296, 115, 351 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।