महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन - क्या अंधेरे में जंबूरी मैदान आएंगी लाड़ली बहिनें..?

भोपाल। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई शनिवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में आ रहे हैं l इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से लाखों महिलाएं आएंगी और भागीदारी करेंगीं l दूर-- दूर के जिलों से आज शाम को ही महिलाएं भोपाल के लिए निकल पड़ेगी जो देर रात तक जंबूरी मैदान पहुंचना शुरू हो जाएंगी, 2 से 5 लाख महिलाओं का आना लगभग तय हैं और कार्यक्रम को व्यवस्थित करने के लिए पूरी सरकार लगी है परंतु विद्युत मंडल / नगर निगम अभी भी गहरी नींद में सोया हुआ है l आनंद नगर और खजूरी कला बाईपास से रात के अंधेरे में आने वाली बसों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि दोनों ओर से जंबूरी मैदान में बसे जाएंगी और इलाहाबाद बैंक से लेकर खजूरी कला बाईपास तक 25 करोड़ की लागत से लगभग दो साल से भी ज्यादा समय से बन रही फोरलेन सड़क के कारण यहां के खंबो में लाइट नहीं है l ऐसे में दूर दराज की महिलाएं रात में यहां से कैसे जंबूरी मैदान पहुंचेंगी l इतना बड़ा कार्यक्रम है इसके बावजूद विद्युत मंडल / नगर निगम के अधिकारियों की नींद अभी तक नहीं खुली है l कल रात में भी इलाहाबाद बैंक से लेकर खजूरी कला बाईपास तक का फोर लाइन पूरी तरह अंधेरे में डूबी रही l कम से कम महासम्मेलन के आयोजन के दौरान तो यहां लाइट की टेंपरेरी व्यवस्था की जा सकती है परंतु नेता और अफसर का ध्यान इस तरफ नहीं है । क्या अंधेरे में जंबूरी मैदान आएंगी लाड़ली बहने l