भोपाल l चांदनी 28 मई को सुबह चेन्नई से ट्रेन में सवार हुई थी और 29 मई को बैतूल पहुंची वहीं से उसने कॉल कर परिजनों को जानकारी दी थी कि वह इंदौर के लिए रवाना हो रही है और दोपहर तक पहुंचेगी। घर नहीं पहुंचने और मोबाइल बंद होने के कारण परिवार वालों को चिंता हुई। इसके बाद उन्होंने चांदनी के पति नितिन बडोले से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने भी चांदनी से बात न हो पाने की बात कही। चांदनी की शादी दो वर्ष पूर्व चेन्नई निवासी नितिन बडोले से हुई थी। नितिन वहां एक व्यापारी हैं। महिला कुछ समय के लिए मायके इंदौर लौट रही थी। रास्ते में अचानक लापता हो जाना संदेह की स्थिति उत्पन्न कर रहा है। परिजन लगातार पुलिस के संपर्क में हैं और महिला की सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।
जीआरपी पुलिस ने बैतूल रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को जांच में लिया है ताकि महिला की अंतिम लोकेशन का पता लगाया जा सके। पुलिस जांच में जुटी है। अब तक महिला की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है l