राज्य मंत्री का बेटा मनरेगा घोटाले में गिरफ्तार

गुजरात सरकार में पंचायत एवं कृषि राज्य मंत्री बसु भाई खाबड़ के बेटे को मनरेगा घोटाले को लेकर नए मामले में गिरफ्तार किया गया है l बलवंत खाबड़ को कुछ दिन पहले ऐसे ही एक पुराने मामले में जमानत मिली थी l बलराम राज्य मंत्री का पुत्र है आरोप है कि बलवंत की कंपनी ने 2022-23 में भानपुर में काम किये बगैर 33.86 लख रुपए का भुगतान कर लिया था l