भोपाल l मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पचमढ़ी प्रवास के दौरान कोरकू समाज के पवित्र स्थल का भ्रमण किया और पारंपरिक नृत्य में कलाकारों संग सहभागिता कर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर 26 सदस्यीय दल ने ढोलक, टिमकी और झांझ जैसे वाद्य यंत्रों के साथ जनजातीय गाथा नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वयं झांझ मजीरा बजाकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया और प्रोत्साहन स्वरूप 5-5 हजार रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की।