कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा का हुआ अपहरण

इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा का अपहरण किया गया। यह छात्रा गर्मी की छुट्टियों में एक फैक्ट्री में काम कर रही थी। सोमवार दोपहर को जब वह खाना खाकर अपनी ड्यूटी पर वापस जा रही थी, तभी शुभम पेट्रोल पंप के पास एक काली कार आकर रुकी। कार से एक महिला उतरी और छात्रा का मुंह दबाकर उसे जबरन कार में बैठाकर ले गई।
छात्रा कुछ देर तक होश में नहीं थी, लेकिन जब उसे होश आया तो उसने पाया कि कार रेती मंडी चौराहे के पास खड़ी थी। कार में महिला के साथ दो युवक भी थे, जो बाहर खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे थे। इस मौके का फायदा उठाते हुए छात्रा ने कार का गेट खोला और वहां से भाग निकली। वह सीधे अपने घर पहुंची और परिवार को इस पूरी घटना के बारे में बताया।
परिजनों ने शाम को राजेन्द्र नगर थाने में पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। छात्रा चित्रकूट नगर की रहने वाली है और इन दिनों शियान नामक फैक्ट्री में काम कर रही थी। हालांकि, छात्रा ने घबराहट के कारण कार का नंबर नहीं देखा। लड़की की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस जल्द ही इस मामले में ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है।