मंत्री को नोटिस होगा जारी अब पूछताछ की तैयारी

भोपाल l कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान के मामले में मंत्री विजय शाह से एसआईटी पूछताछ कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित एसआईटी अब शाह को नोटिस देकर बयान दर्ज करेगी। साथ ही, बयान से संबंधित वीडियो को अब भोपाल स्थित सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (CFSL) भेजा गया है, जहां उसकी प्रमाणिकता की जांच कराई जा रही है। इससे पहले वीडियो रीजनल फॉरेंसिक लैब में भेजा गया था, लेकिन वहां इसकी तकनीकी जांच संभव नहीं हो सकी थी।