फिर एक बार चर्चा में आ गए मंत्री जी !

खंडवा l मध्यप्रदेश सरकार में जनजातीय कल्याण मंत्री विजय शाह फिर एक बार चर्चा में आ गए हैं। इस बार बलात्कार पीड़िता के परिवार की निजता को लेकर वो विवादों में आ गए हैं। शाह ने खंडवा में बलात्कार-हत्या पीड़िता के परिवार से मुलाकात की और मुआवजे के तौर पर चेक सौंपा। इस दौरान स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं और उपस्थित लोगों ने पीड़िता के परिवार की तस्वीरें खींचीं, जिन्हें बाद में सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया। वायरल तस्वीरों में पीड़िता के रिश्तेदारों की पहचान उजागर हो गई, जिससे उनकी निजता के अधिकार का उल्लंघन होने तथा यौन उत्पीड़न के मामलों में पीड़ितों की पहचान की सुरक्षा से संबंधित कानूनों का उल्लंघन होने का आरोप लगाते हुए लोगों ने इसकी आलोचना की है ।