बड़वानी जिले के कुछ गांवों में रहस्यमयी जानवर ने  अब तक 17 लोगों को काटा है। इनमें से छह लोगों की मौत भी हो चुकी हैं। जिससे लिंबई समेत आसपास के गांव में दहशत फैल गई है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है और अज्ञात जानवर की तलाश में जुटा हुआ है। हैरानी की बात यह है कि छह लोगों की मौत के बाद भी, यह साफ नहीं है कि किस जानवर ने ग्रामीणों पर हमला किया था। वन विभाग की टीम ने घटना के बाद मौके पर जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला। घटनास्थल के  आसपास के जंगली इलाके की सर्चिंग भी लगातार की जा रही है, लेकिन  अभी तक किसी भी जानवर के पग मार्क या कोई ऐसा सबूत नहीं मिला जिससे हमला करने वाले अज्ञात जानवर के बारे में कुछ जानकारी मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि हमला करने वाला जानवर कुत्ते जैसा लग रहा था, लेकिन वे ऐसा पुख्ता तौर पर नहीं कह पा रहे हैं।