राजा की आत्मा करें पुकार, मैं मरा नहीं मुझे मारा गया

शिलांग में इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हुई हत्या और उनकी पत्नी सोनम के लापता होने के मामले ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है। पीड़ित परिवार ने इंदौर स्थित अपने निवास पर सीबीआई जांच की मांग करते हुए एक भावुक पोस्टर लगाया है। पोस्टर में लिखा गया है कि राजा की आत्मा करें पुकार, मैं मरा नहीं मुझे मारा गया। परिजनों का आरोप है कि शिलांग पुलिस ने मामले की गंभीरता को समय पर नहीं समझा । उनका कहना है कि यदि राजा के लापता होने के अगले ही दिन पुलिस सक्रिय होती और गहन पूछताछ करती, तो इस हत्याकांड का खुलासा जल्द हो सकता था और शायद सोनम का भी कोई सुराग मिल जाता।