देवास l आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम – सिया केंद्र नांदेल पर कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड देवास द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजीव कुमार, उप महाप्रबंधक कृभको मध्य प्रदेश, विशेष अतिथि डॉ आर.पी शर्मा प्रमुख वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र देवास, श्री राज बाबु कुमार , क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको इंदौर की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर 20 से अधिक किसान उपस्थित रहे। 
 डॉ. राजीव कुमार, उप महाप्रबंधक कृभको मध्य प्रदेश के द्वारा कार्यक्रम में वृक्षारोपण के विषय में चर्चा कर  कृभको संस्था की कार्य प्रणाली , संस्था द्वारा  समितियों एवं किसानों के हितार्थ के लिऐ किये जाने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही साथ कृभको द्वारा किसानो को फलदार व छायादार  पौधे निः शुल्क वितरित किये l
सभी अतिथि गणों व किसानो ने गांव ग्राम – सिया केंद्र, नांदेल व  कृभको बीज विद्यायन इकाई सिया, देवास परिसर में वृक्षारोपण किया l
कार्यक्रम में पधारे अतिथियों व किसानो ने कृभको के वृक्षारोपण कार्यक्रम व कृभको के समस्त उत्पाद,गतिविधियों ,जनहितैषी कार्यक्रमो की सराहना की।