कृभको द्वारा प्रमाणित बीज संवर्धन संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

देवास l आज कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड देवास के द्वारा "प्रमाणित बीज संवर्धन संगोष्ठी " का आयोजन कृभको बीज विद्यायन इकाई सिया, देवास में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजीव कुमार, उप महाप्रबंधक कृभको मध्य प्रदेश, विशेष अतिथि डॉ आर.पी शर्मा प्रमुख वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र देवास, श्री राज बाबु कुमार , क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको इंदौर की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर 70 से अधिक किसान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजीव कुमार द्वारा कृभको संस्था की कार्य प्रणाली , संस्था द्वारा समितियों एवं किसानों के हितार्थ के लिऐ किये जाने वाले कार्यक्रम एवं कृभको के विभिन्न उत्पाद जैसे तरल जैव उर्वरक, सिवारिका, प्राकृतिक पोटाश, जिंक सल्फेट आदि के विषय में विस्त्रवत चर्चा की गई साथ ही बीज उत्पादक किसानो से बीज उत्पादन कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी तथा कृषक भारती सेवा केंद्र सिया देवास से किसानो की खाद आपूर्ति के विषय में भी चर्चा की गयी आपने वर्तमान में विभिन्न उर्वरको की उपलब्धता एवं किसानो को दी जा रही अनुदान राशी के बारे में भी किसानो अवगत कराया |
कार्यक्रम में पधारे श्री राज बाबु कुमार ,क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको इंदौर द्वारा कृभको के सभी उत्पाद जैसे तरल जैव उर्वरक, सिवारिका, प्राकृतिक पोटाश, जिंक सल्फेट आदि के विषय में विस्त्रवत चर्चा की गई |
विशेष अतिथि डॉ आर.पी शर्मा द्वारा रासायनिक खाद के उपयोग कम करने के लिए सुझाव दिया गया तथा जैविक खाद से फसल एवं मृदा को होने वाले लाभ के बारे में भी विस्तार से बताया गया। किसानों को कृभको तरल जैव उर्वरक , कम्पोस्ट,सिवारिका के उपयोग विधि के बारे में भी बताया गया ।
श्री जे. पी पाटीदार प्रक्रिया प्रभारी कृभको बीज विद्यायन इकाई सिया, देवास द्वारा बीज उत्पादन कार्यक्रम की तकनीकी जानकारी किसनो को विस्तार से बताया |
कार्यक्रम में उपस्थित 40 बीज उत्पादक किसानो को बीज उत्पादन प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य के लिए उप महाप्रबंधक कृभको मध्य प्रदेश महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरुस्कार प्रदान किये गए |
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन राहुल पाटीदार क्षेत्रीय प्रतिनिधि, कृभको उज्जैन के द्वारा किया गया ।