विदिशा l खरीफ फसल में नैनो डीएपी का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील इफको के जिला प्रबंधक द्वारा किसानों से की गई है।

 - बीजोपचार -

 खरीफ फसल में इफको नैनो डीएपी का बीज उपचार करें और उपज बढ़ाएंकैसे करें बीज उपचार के संबंध में बताया गया है कि  एक लीटर पानी में 2-4 मिली नैनो डीएपी मिलाएं। बीजों को 20-30 मिनट तक इस घोल में भिगोएंफिर बीजों को छांव में सुखाएं और बुवाई करेंरोपाई वाली फसलों में जड़ों को उसी घोल में डुबोकर लगाएं।

सीधे लाभ -

    इफको नैनो डीएपी का सीधा लाभ तेज और एकसमान अंकुरणजड़ों की मजबूत शुरुआतपोषक तत्वों का तुरंत असरफसल में ज्यादा ताकत और उपज,कम खर्च में ज्यादा फायदामिट्टी और पर्यावरण के लिए सुरक्षित है।