सीहोर l भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में 29 मई से 12 जून तक किसानों के कल्याण को कृषि को उन्नत बनाने के लिए विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में तीन दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक दल में कृषि वैज्ञानिककृषि विभागपशुपालन एवं डेयरी विभागमत्स्य विभागउद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है। अभियान के अंतर्गत गठित दलों द्वारा प्रतिदिन जिले के तीन विकासखण्ड की नौ पंचायतों में भ्रमण कर कृषकों को कृषिपशुपालनमत्स्य एवं उद्यानिकी विभाग की नवीन योजनाओंकृषि यंत्रीकरणखरीफ मौसम की तैयारी बीजोपचारपशुपालन एवं उद्यानिकी फसलों के सम्बंध में तकनीकी मार्गदर्शन एवं उन्नत कृषि तकनीकी की जानकारी प्रदान की जा रही है।

 

          किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केके पांडे ने बताया कि अभियान के तहत  सीहोर विकासखंड की ग्राम पंचायत उलझावनझागरियाढावला, आष्टा विकासखण्ड की हकीमपुरदरखेडाअतरालिया, जाबर, भैरूंदा विकासखण्ड की चकल्दीकोटराढावा में कृषि वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों के दल द्वारा भ्रमण किया गया और किसानों को उन्नत खेती तकनीकों तथा योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

 

      अभियान के तहत 06 जून को सीहोर विकासखंड की ग्राम पंचायत नापलाखेड़ी, जताखेड़ा तथा हैदरगंज, आष्टा विकासखण्ड की सेकुखेड़ा, पिपलिया सालारसी तथा टिगरिया तथा भैरून्दा विकासखण्ड की सतराना, तजपुरा तथा कलवाना में कृषि वैज्ञानिकों एवं विभाग के अधिकारियों के दल द्वारा भ्रमण किया जायेगा। सभी किसानों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कृषि वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों द्वारा प्रदान किये जा रहे तकनीकी मार्गदर्शन एवं उन्नत किस्मों की जानकारी प्राप्त करें।