जानिए सोनम के पिता ने घर पर क्यों टांगी सोनम की उल्टी तस्वीर

इंदौर l सोनम के परिजनों ने दामाद को तो खो दिया, लेकिन चाहते है कि बेटी लौट कर वापस घर आ जाए। वे बेटी के सकुशल रहने और वापसी के लिए मन्नतें मांग रहे है। मंदिरों में जा रहे है। ज्योतिष्यों को भी सोनम की जन्म कुंडली बता रहे है। एक ज्योतिषी की सलाह पर सोनम के पिता ने बेटी की तस्वीर घर की खिड़की पर उल्टी टांगी है। उनका विश्वास है कि उल्टी तस्वीर टांगने से अपना खोया वापस लौट कर आ सकता है।