नेता प्रतिपक्ष की एस्कॉर्ट गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर

वैशाली l नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफिले में चलने वाली एस्कॉर्ट गाड़ी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी l टक्कर हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के गोरौल थाना क्षेत्र के गोड़ीया पुल से पहले हुई। एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने तेजस्वी यादव के काफिले में चल रही एक एस्कॉर्ट गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एस्कॉर्ट में सवार पुलिसकर्मी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तेजस्वी यादव ने अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों द्वारा सभी का इलाज किया जा रहा है। मधेपुरा से कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पटना लौट रहे तेजस्वी यादव वैशाली जिले के गोरौल में एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे। इसी दौरान, एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मारी, जिसमें वैशाली जिला बल के पुलिसकर्मी और तेजस्वी यादव के साथ एस्कॉर्ट में चल रहे पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं l बताया जा रहा है कि दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है। घायल पुलिसकर्मियों में रामनाथ यादव, ललन कुमार और धरविर कुमार शामिल हैं।