राजा और सोनम को चारों तरफ से घेरा फिर उठाकर ले गए ...?

इंदौर l सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी का आरोप है कि शिलांग पुलिस होटल वालों को बचाने का काम कर रही है। सोनम के पिता ने कहा कि स्कूटी के चारों तरफ चार गाड़ियां आकर लगी थीं। एक गाड़ी आगे , एक पीछे , एक बाएं और एक दाएं थी। इन गाड़ियों में कौन लोग आए थे ? उन्होंने कहा कि अगर एक गाड़ी में दो लोगों के आने की बात मानी जाए तो आठ लोगों ने बच्चों को घेरा होगा। ये लोग उनको उठाकर कहां ले गए ? जिन लोगों ने बच्चों को घेरा था। उनके मोबाइळ कॉल की डिटेल शिलांग पुलिस ने क्यों नहीं निकाली ? बच्चों को घेरने वाले लोग जिस गाड़ी से आए थे। वो किसके नाम पर थीं। उन गाड़ी वालों से पूछताछ क्यों नहीं की गई ? ड्रोन से खोज के दौरान राजा की लाश शिलांग के डबलडेकर रूट के पास एक 150 फीट गहरी खाई में मिली थी। पास में एक टी-शर्ट , जैकेट और दवा भी पड़ी थी। शरीर पर कई चोट के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि राजा की धारदार हथियार से हत्या की गई थी और फिर शव को खाई में फेंका गया था। पुलिस को हत्या में इस्तेमाल पेड़ काटने वाला औजार भी मिला। सफेद टी शर्ट और नीली जैकेट सोनम की ही थी l लेकिन आज तक सोनम का पता नहीं चला है l परिजनों ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है l