इंदौर में रहने वाले सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने एक मीडिया एजेंसी के साथ बातचीत में खुलासा किया है कि राजा का शव जिस जगह मिला है आखिर वहां पर तीन ट्रक कचरा कौन डाल गया? क्या शव को कचरे के नीचे दबाने की साजिश थी ? सोनम के पिता का दो टूक कहना हैं कि पुलिस वाले होटल वालों को बचा रहे हैं। जो भी राज़ निकलेंगे, वो होटल से ही निकलेंगे ..?  सोनम और राजा का सारा सामान होटल के कमरे में रखा हुआ था फिर पुलिस को सामान रात 11 बजे नाले के पास कैसे मिला ..? सामान को कमरे से बाहर निकालकर नाले के पास कौन ले गया?  रात 11 बजे नाले के पास पुलिस क्या करने पहुंचे थी जहां उनको सामान मिला। तीन ट्रक कचरा स्पॉट पर आ जाना कोई मामूली बात नहीं है। हो सकता है कि पहले भी कचरा डाला गया हो और उसके नीचे उन लोगों के शव दबे हुए हों, जो वहां से पहले लापता हुए हैं। इन सबकी वजह से इस पूरी घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए। वहां की पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। चर्चा तो यहां तक है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सीबीआई जांच के संबंध में गृहमंत्री अमित शाह से भी चर्चा की है l