वो तीन व्यक्ति कौन थे जिनके आगे राजा और पीछे चल रही थी सोनम ...?

इंदौर l मेघालय के सोहरा क्षेत्र से लापता हुए इंदौर के नवविवाहित दंपती राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम को लेकर एक महत्वपूर्ण खुलासा हुआ है। गाइड अल्बर्ट पैड ने पुलिस को बताया है कि उसने लापता होने वाले दिन राजा और सोनम को तीन पर्यटकों के साथ 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास नोंग्रियात से मावलाखियात तक 3,000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा था। अल्बर्ट ने कहा कि वे सभी हिंदी में ही बातें कर रहे थे l स्कूटी में लगेज नहीं बन रहा था तब राजा लगेज रखने अंदर गए l जब वे यहां स्कूटी से आए थे उस समय CCTV फुटजे में उनके पीछे एक लाल रंग की कार नजर आई, जो गली में ही पार्क थी। अब ऐसा लग रहा है शीघ्र ही पुलिस राजा के हत्यारों तक पहुंच जाएगी और सोनम का पता भी लग जाएगा l