सोनम को बांग्लादेशी मानव तस्कर गिरोह ने किया अगवा , भाई को मिल रही धमकी

इंदौर l आशंका व्यक्त की जा रही है कि सोनम रघुवंशी को बांग्लादेश सीमा के पास मानव तस्करी गिरोह ने अगवा किया हो । शिलांग में उनकी तलाश में गए भाई गोविंद रघुवंशी और अन्य परिजनों को लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता जताई जा रही है।
रघुवंशी समाज के प्रतिनिधियों ने गुना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि मामले को गंभीरता से लिया जाए और शीघ्र कार्रवाई की जाए। समाज ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सीबीआई जांच शुरू नहीं की गई और सोनम रघुवंशी का पता नहीं लगाया गया, तो भोपाल समेत राज्य के अन्य शहरों में विरोध प्रदर्शन और मेघालय सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।