MP - सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग, निकाला जुलूस

बड़वानी l ग्राम निवाली के एक युवक ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की । इससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। यहां पहले खेतिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने खेतिया में मौन जुलूस निकाला गया। इस दौरान लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी पोरलाल खरते और मध्य प्रदेश कांग्रेस के सचिव प्रकाश खेड़कर भी मौजूद रहे l इसके बाद थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी भाजपा नेता के पुत्र पर आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में कार्रवाई किए जाने की मांग की। ज्ञापन के दौरान उसका वाचन पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेश नाहर ने किया।