ग्वालियर थाना क्षेत्र के चार शहर का नाका स्थित पुरानी पुलिस चौकी के सामने प्रभु जी हार्डवेयर और इलेक्ट्रीशियन की दुकान पर रवि राठौर बैठा हुआ था। तभी मुंह बांधकर आए अज्ञात युवक ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी और आरोपी मौके से भाग निकला था। फायरिंग की इस घटना में रवि राठौर के पैर में गोली लगी थी और उसे स्थानीय आसपास के लोगों ने तत्काल अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया, जहां ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है।
 पुलिस भी मौके पर पहुंची और जब जांच-पड़ताल की गई तो घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में आरोपी मुंह बांधकर भागता हुआ दिखाई दिया। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और आरोपी के घर पहुंची। पूछताछ में पता लगा है कि आरोपी के पिता राजेंद्र सिंह इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के बाहर अपनी ऑटो खड़ा करते थे। इसी ऑटो को खड़ा करने को लेकर दिन में रवि राठौर की उनसे कहा सुनी हुई थी और जब राजेंद्र के नाबालिग बेटे को घटना की जानकारी हुई तो वह देसी तमंचा लेकर मौके पर पहुंचा और रवि राठौर को गोली मार दी। फिलहाल दोनों पिता पुत्र पुलिस की हिरासत में है और पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।