मिर्च की खेती कर कृषक को मिली 2 गुना अधिक आय

विदिशा विकासखंड के ग्राम बेरखेड़ी के कृषक श्री इंद्रजीत कुशवाह पिता श्री नोनितराम कुशवाह ने वर्ष 2022 से उद्यानिकी फसलें मिर्च, प्याज, लहसुन, टमाटर, धनिया की खेती करना प्रारंभ किया था। जिससे उन्हें अधिक आय प्राप्त हुई।
कृषक श्री इंद्रजीत वर्तमान में मिर्च की व्हीएनआर- 285 किस्म की खेती 2.5 विघा भूमि में कर रहे हैं जिससे उन्हें लगभग 3 लाख रुपये की आमदानी प्राप्त हुई है।
कृषक श्री कुशवाह पहले कृषि फसलें सोयबीन ओर गेहूं की खेती करते थे। उद्यान विभाग की सहायता से भ्रमण एवं प्रशिक्षण कर उद्यानिकी फसलों का तकनीकी ज्ञान और सहयोग से उद्यानिकी फसलों की ओर उनका रुझान बढ़ा। तब उद्यान विभाग से अनुदान पर मसाला क्षेत्र विस्तार में मिर्च लगाकर अधिक उत्पादन लिया और भोपाल एवं विदिशा के बाजार में विक्रय कर 2.5 बीघा मिर्च से लगभग -3 लाख रुपये की आमदनी प्राप्त की। इस प्रकार उद्यानिकी फसलों से कृषक 2-3 गुना अधिक मुनाफा कमा रहे हैं।