विकसित कृषि संकल्प अभियान में वैज्ञानिक बन रहे सहभागी

विदिशा l विकसित कृषि संकल्प अभियान अंतर्गत विदिशा जिले के ग्रामों में शिविरों को आयोजन जारी है। आज नटेरन जनपद पंचायत के ग्राम दिघौनी में शिविर का आयोजन कर अभियान के उद्देश्यों को रेखांकित किया गया है। इस दौरान खरीफ पूर्व तैयारी के लिए उन्नत एवं वैज्ञानिक तकनीकों, नवीन अनुसंधानों एवं राज्य सरकार की योजनाओं, प्राकृतिक खेती, जल प्रबंधन फसल विविधिकरण, पशुपालन, उद्यानिकी, मछली पालन एवं कृषि यंत्रीकरण की जानकारियों से अवगत कराया गया ताकि, कृषकों की आय में वृद्धि हो और वे सतत् कृषि पद्धतियों को अपना सकें।
ग्राम पंचायत दिघौनी में भारतीय मृदा विधान संस्थान से आई वैज्ञानिक डॉ. खुशबू रानी कृषकों से खेती की समस्याओं से रूबरू हुईं एवं उन्हें त्वरित आवश्यक एवं उचित निराकरण बताकर कृषकों से विकसित कृषि संकल्प अभियान में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने की अपील की गई।
विकसित कृषि संकल्प यात्रा में कृषक हो रहे वैज्ञानिकों से रूबरू -
विकसित कृषि संकल्प अभियान अंतर्गत आयोजित शिविरों के माध्यम से ग्रामीण कृषक वैज्ञानिकों से रूबरू होकर मार्गदर्शन व कृषि कार्यों में किए जाने वाले नवाचारों से अवगत हो रहे हैं आज ग्राम पंचायत दिघौनी के कृषक श्री रिंकू रघुवंशी द्वारा कृषि के साथ पशुपालन करने की क्रियाओं से वैज्ञानिक डॉ. खुशबू रानी को अवगत कराया गया है।
ग्राम पंचायत दिघौनी के कृषक श्री श्यामसुंदर माथुर द्वारा की जा रहीं कृषि क्रियाओं जैसे - पूर्ववत कर्षण क्रियाएं जिसमें मृदा स्वास्थ्य ना करवाना, उन्नत कृषि तकनीकों का ज्ञान कम होना इत्यादि के स्थान पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, सुपर सीडर एवं अन्य कृषि विभाग की योजनाओं के उपयोग से उत्पादन में वृद्धि की जानकारी से आईआईएसएस वैज्ञानिक डॉ खुशबू रानी को भी अवगत कराया गया।
विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत इसी प्रकार के शिविर ग्यारसपुर विकासखण्ड की बोरीरामपुर, लखूली एवं सियासी में तथा नटेरन जनपद के ग्राम दिघौनी, खैराई एवं नटेरन में तथा लटेरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रूसिया बलरामपुर और मुरारिया ग्राम पंचायत में आयोजित कर पूर्व उल्लेखित जानकारियां सांझा की गई है।