सीहोर l राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने इछावर में खाती चंद्रवंशी समाज द्वारा आयोजित जगदीश  भगवान के भव्य चल समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि जगदीश भगवान का यह चल समारोह न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज की एकता, परंपरा और सांस्कृतिक चेतना को भी प्रकट करता है। हम सभी ने सदैव सामाजिक समरसता, परिश्रम और धर्म के मार्ग को अपनाया है। यह एकता हमारे देश की प्रगति में एक मजबूत आधार है। उन्होंने कहा कि धर्म हमें सत्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है और ऐसे आयोजन नई पीढ़ियों को अपनी परंपरा से परिचित कराते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।