उमरिया । अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पाली जिला उमरिया (म.प्र.) में थाना पाली के अपराध क्रमाँक 290/2025 धारा 103 (1), 332(।),307,115 (2) बी एन एस पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन शहडोल अनुराग शर्मा के द्वारा उप पुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेन्ज सविता सुहाने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पाली , थाना प्रभारी थाना पाली, चौकी प्रभारी घुनघुटी की उपस्थिति में ग्राम अमिलिहा में हुई मृतक शिवदयाल शुक्ला की हत्या में संलिप्त अज्ञात आरोपियों की पता तलाश के संबंध में बैठक ली गई । जिसमें पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन शहडोल एवं उप पुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेन्ज के द्वारा प्रकरण की अग्रिम विवेचना एवं अज्ञात आरोपियों की पता तलाश करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । ग्राम अमिलिहा में हुई हत्या के संबंध में एस.डी.ओ.पी. पाली के नेतृत्व में 7 सदस्यीय टीम बनाने के निर्देश दिये हैं। प्रकरण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले को 30,000 रुपये ईनाम की भी उदघोषणा की