झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) थांदला के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए कृषक रायमल पिता झावलिया भूरिया, उम्र-20 वर्ष, निवासी ग्राम मादलदा तहसील थांदला, जिला झाबुआ की अपने खेत में सिंचाई हेतु मोटर पंप चालू करते समय विद्युत करंट लगने पर 03 जुलाई 2024 को मृत्यु हो जाने से वैद्य वारिसान में उसके पिता झावलिया पिता जालू भूरिया, निवासी ग्राम मादलदा तहसील थांदला जिला झाबुआ को मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना 2008 के बिन्दु क्रमांक-2 के अनुक्रमांक-02 अनुसार संशोधित प्रावधान दिनांक 24 जनवरी 2017 में दिये बिन्दु क्रमांक (4) 1 के तहत आर्थिक सहायता राशि रूपये- 4,00,000/- (अक्षर रूपये चार लाख मात्र) की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई।