भीषण आग का तांडव झुग्गियों को कराया खाली

भोपाल l वेद प्रकाश गोयल की गोविंदपुरा एच-सेक्टर, में पुट्ठा फैक्ट्री है। रात आठ बजे अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। पूरे फैक्ट्री में पुट्ठे रखे होने के कारण आग तेजी से फैल गई। सूचना के बाद दर्जन भर दमकलों को अलग-अलग फायर स्टेशनों से पहुंचाया गया। नगर निगम, पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फैक्ट्री मालिक को भी सूचना दी गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगना कारण माना जा रहा है। फैक्ट्री के पास कई झुग्गियां हैं। तेज हवा होने के कारण आग झुग्गियों को अपनी चपेट में न ले ले, इसलिए आधा दर्जन झुग्गियों को पुलिस और प्रशासन ने खाली करा लिया।