अभी - अभी : यूपी के गाजीपुर में ढाबे पर मिली सोनम रघुवंशी

इंदौर l हनीमून मनाने शिलांग गए इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है l सोनम गाजीपुर के नंदगंज थाने इलाके के एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली l वह कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है l पुलिस ने महिला को वनस्टाप सेंटर भेज दिया है l बता दें कि सोनम के पति राजा की कुछ दिन पहले लाश मिली थी l
मेघालय के सीएम ने एक्स पर यह जानकारी दी। सीएम कोनराड संगमा ने कहा, राजा हत्याकांड में 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है। सोनम अभी सो रही है l सोनम के जागते ही होगा बड़ा खुलासा कि आखिर 17 दिनों तक सोनम कहां-कहां रही और गाजीपुर कैसे पहुंची..?