इंदौर l राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे सोनम और राज कुशवाह का अफेयर सामने आ रहा है। राज कुशवाह ,सोनम के भाई गोविंद की फर्म में अकाउंटेंट है। दो दिन पहले तक वह नौकरी आ रहा था, लेकिन फिर वह नहीं आया। सोनम भी अपने भाई के कारोबार में मदद करती थी। यहीं से उसका मेलजोल राज से बढ़ा, जो प्यार में बदल गया। परिवार के लोग सोनम की शादी समाज में ही करना चाहते थे। वह अपने परिवार के खिलाफ नहीं जाना चाहती थी, लेकिन शादी होते ही उसने राजा को रास्ते से हटाने का प्लान भी बना लिया था। सोनम शादी से पहले और बाद में घंटों राज कुशवाह से बात किया करती थी l राज फर्म में अकाउंटेंट है। उसकी काॅल डिटेल से पुलिस को शंका हुई और मेघालय पुलिस ने इंदौर पुलिस को उनकी जानकारी दी।