इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर मां उमा रघुवंशी ने बड़ा दावा किया कि पूर्वोत्तर के राज्य में अपने पति के साथ हनीमून पर जाने की योजना उनकी बहू सोनम ने बनाई थी, लेकिन उसने वहां से वापसी का टिकट बुक नहीं कराया था। 

‘मेरा बेटा सोनम के कहने पर ही उसके साथ मेघालय घूमने गया था। वह इतनी जल्दी हनीमून पर नहीं जाना चाहता था। मेरे बेटे ने मुझे बताया था कि सोनम ने मेघालय की यात्रा का टिकट बुक करा लिया है। इस पर मैंने उससे कहा था कि अगर टिकट बुक हो चुका है, तो उसे पत्नी के साथ मेघालय घूमने जाना चाहिए।सोनम ने पति के साथ हनीमून पर जाने की टिकट बुक कराई थी l उन्होंने कहा, ‘‘मेरे बेटे ने मुझे यह भी बताया था कि सोनम ने मेघालय से दोनों की वापसी का टिकट बुक नहीं कराया है, लेकिन वे छह-सात दिन में वहां से इंदौर लौट आएंगे।’’ ‘‘मैं सोनम के मुंह से सुनना चाहती हूं कि उसने राजा को कहां, क्यों और किस हालत में छोड़ा था।’’ उन्होंने कहा कि सगाई के बाद सोनम उनके बेटे को पर्याप्त वक्त नहीं दे रही थी और शादी से पहले उसके साथ घूमने-फिरने से भी बच रही थी। अगर वाकई सोनम ने उनके बेटे की हत्या कराई है, तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। अपने नवविवाहित बेटे की मौत के शोक में डूबी मां ने कहा, ‘‘मुझे रात को बड़ी बेचैनी होती है। मैं अपने (दिवंगत) बेटे के फोटो के पास जाकर उससे बात करती हूं। मैं उससे कहती हूं कि जिसने भी उसके साथ गलत किया, उसे सजा मिलनी चाहिए।’’