भोपाल। रविवार को हंसध्वनि सभागार, रविंद्र भवन में भारतीय सेनाओं और जननायकों के शौर्य व पराक्रम को समर्पित सिंदूरी अक्षर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। देशभर से पधारे सुप्रसिद्ध कवियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।

इस गरिमामय अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश की रक्षा में जुटे जवानों का बलिदान और पराक्रम सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा, और साहित्य के माध्यम से इस भाव को जन-जन तक पहुंचाना अत्यंत सराहनीय प्रयास है।

कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा की ओर से मुकेश गोयल,सुशील  अग्रवाल,नितिन गुप्ता, धीरज अग्रवाल और मोहित अग्रवाल ने कमल पुष्प और कमल मालाओं के माध्यम से हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए डॉ मोहन यादव और भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी का स्वागत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान भारत की सुरक्षा नीति में निर्णायक कदम है, जिसने समस्त राष्ट्र को गौरव की अनुभूति कराई है।

कवि सम्मेलन देशभक्ति, राष्ट्र प्रेम और शौर्य गाथाओं का अद्भुत संगम बना रहा, जिसमें कविता के माध्यम से वीरों को श्रद्धांजलि दी गई और जनमानस में राष्ट्र प्रेम का संचार हुआ।