बड़ा खुलासा : राजा की हत्या के बाद 14 दिन इंदौर में ही छुपी रही सोनम

इंदौर l सूत्रों की माने तो राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी ने चौदह दिन इंदौर में ही बिताए। वह सिलिगुड़ी से ट्रेन में बैठकर 25 मई को इंदौर पहुंची। वह एक किराए के फ्लैट में रुकी थी। बताते हैं कि फ्लैट उसने पहले ही किराए पर ले लिया था। इंदौर में रहकर वह राजा के मर्डर की खबरों पर नजर रखती थी। जब उसे लगा कि शिलांग पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं तो फिर राज ने उससे कहा कि वह इंदौर में सेफ नहीं है। फिर 7 जून को इंदौर से राज के पैतृक गांव रामपुर के लिए रवाना हुई, लेकिन आठ जून की रात को फिर गाजीपुर के ढाबे में चली गई, क्योंकि उसे पता चल गया था कि इंदौर में राज कुशवाह और बाकी तीन साथियों को पुलिस पकड़ चुकी है।