जब सोनम के भाई ने लगाई राज कुशवाहा को फटकार

इंदौर । राजा रघुवंशी की हत्या के बाद जब सोनम 14 दिन छिपकर इंदौर में रह रही थी तो उस समय राज देरी से दफ्तर जाता था। अपने बहन की खोज में शिलांग में रुके गोविंद रघुवंशी को जब यह बात पता चली तो उसने राज को काॅल कर फटकारा भी था। असल में राज, सोनम के पास ज्यादा वक्त बिताता था। इसलिए दफ्तर देर से जाता था l सोनम के कहने पर राज उसके घर में चल रही बातों की जानकारी भी उसे देता था।