इंदौर l राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक के बाद एक नए खुलासे होते जा रहे हैं सूत्रों की माने तो फिर हुए एक नए खुलासे ने सबको चौंका दिया है l राजा के हत्यारों ने एक अज्ञात महिला की हत्या करने, उसके शव को जलाने और उसे राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी के रूप में पेश करने की साजिश भी रची थी, ताकि सच्चाई सामने आने तक वह छिपी रहे। राजा की हत्या करने से पहले पहले तीन असफल हत्या के प्रयास किए गए थे। इससे पहले गुवाहाटी, नोंग्रियाट और मावखलीह में l कामाख्या मंदिर जाने के बहाने, युगल गुवाहाटी गए, जहाँ राज के साथी पहले ही पहुँच चुके थे। जब उनकी योजना वहाँ विफल हो गई, तो सोनम ने शिलांग की यात्रा का प्रस्ताव रखा, जहाँ अंततः हत्या को अंजाम दिया गयाl