देवास l कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) डॉ. गौतम टेटवाल ने बुधवार को शासकीय आईटीआई देवास का निरीक्षण किया। इस दौरान राज्यमंत्री डॉ. गौतम टेटवाल ने आईटीआई प्राचार्य से आईटीआई देवास में चल रहीं गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्‍होंने  आईटीआई देवास में चलाये जा रहे विभिन्न कोर्स और संस्‍था में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों की संख्‍या के संबंध में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान देवास तहसीलदार श्रीमती सपना शर्मा, आईटीआई प्राचार्य श्री संतोष रोहित, प्रशिक्षक एवं अन्‍य संबंधित उपस्थित थे।

     राज्यमंत्री डॉ. टेटवाल ने देवास आईटीआई में संचालित विभिन्‍न व्यवसाय (ट्रेड) का निरीक्षण कर प्रशिक्षणार्थियों से उनके अनुभव जाने। उन्‍होंने आईटीआई में सीएसआर फंड से कंमिंस कम्‍पनी द्वारा बनाये गये ट्रेनिग सेंटर का निरीक्षण किया और प्राचार्य से ट्रेनिंग सेंटर के संबंध में जानकारी भी ली। राज्यमंत्री डॉ. टेटवाल ने आईटीआई में निरीक्षण के दौरान परिसर में साफ-सफाई के निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि साफ-सफाई के लिए प्रभारी नियुक्‍त करें, अगली बार आये तो परिसर स्‍वच्‍छ दिखना चाहिए।  

     राज्यमंत्री डॉ. टेटवाल द्वारा आईटीआई देवास परिसर में ‘’एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत पौधा रौपण किया गया। उन्‍होंने आईटीआई परिसर में पारिजात का पौधा लगाया और प्राचार्य को निर्देश दिये कि आईटीआई परिसर में विद्यार्थी और शिक्षक सभी सामूहिक रूप से 501 पौधो का रोपण करें। उन्‍होंने कहा कि फलदार और जल्‍दी बड़े होने वालें पौधों का रोपण करें।